India pakistan ceasefire pdp congress bjp leaders welcome decision mahbooba mufti shashi tharoor.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का रिएक्शन सामने आया है. पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ये कश्मीर के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है, जो कई दिन से गोलाबारी के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज लोग चैन की नींद सोएंगे.

पीडीपी प्रमुख ने भी कहा कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है, राजनीतिक हस्तक्षेप की हमेशा जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि हमें मध्यस्थता की जरूरत नहीं होनी चाहिए, हमारे देश को सभी देशों का बड़ा भाई बनना चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए. मुफ्ती ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के नतीजे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल सीजफायर हुआ, जो एक स्वागत योग्य कदम है. उम्मीद है कि दोनों देश इस क्षेत्र के लिए स्थायी शांति की दिशा में काम करेंगे.

‘शांति जरूरी है…’

वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत-पाक के बीच युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है. उन्होंने कहा ‘ शांति जरूरी है. मैं बहुत खुश हूं. भारत कभी भी दीर्घकालिक युद्ध नहीं चाहता था. भारत आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए युद्ध चाहता था और वह सबक सिखाया गया है.

‘संघर्ष विराम का स्वागत है…’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संघर्ष विराम का स्वागत किया है, साथ ही प्रभावित नागरिकों के लिए तत्काल राहत का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अब जबकि युद्ध विराम हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि हवाई अड्डों को जल्दी से फिर से खोला जा सकेगा और नागरिक उड़ानें फिर से शुरू हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास हाजियों का एक बैकलॉग है, जिन्हें अब तक मदीना में होना चाहिए था. उम्मीद है कि केंद्र सरकार हवाई क्षेत्र को फिर से खोलने के लिए जल्दी से कदम उठाएगी.

‘संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम’

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा ‘प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश आंतकिस्तान को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए’.

‘दुनिया के नक्शे से मिट जाता पाक’

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हर नापाक हरकत की कीमत चुकाने पर मजबूर कर दिया है. भारत ने पहलगाम में पाकिस्तान की गुस्ताखी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान घुटनों के बल पर आकर अमेरिका और पीएम मोदी के चरणों में रेंग रहा है. पूरी दुनिया पीएम मोदी को सलाम करती है. नेता ने कहा कि पाकिस्तान खुशकिस्मत है कि युद्ध विराम की घोषणा हो गई है, वरना वह दुनिया के नक्शे से मिट चुका होता और धूल में मिल चुका होता.

‘आतंकवाद को रोके पाक’

भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम समझौते पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘मैं युद्ध विराम का स्वागत करता हूं और दोनों पक्षों को बधाई देता हूं.अब हम उन निर्दोष लोगों की जान नहीं जाने देंगे जिनका युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है…उन्हें (पाकिस्तान को) यह सब रोकना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इन आतंकवादी शिविरों को खत्म कर दिया जाए.

‘दुश्मनों से बहुत अच्छे तरीके से निपटाया’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सीजफायर सहमति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भारत की जीत है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, वह सही होगा…यह निश्चित रूप से भारत की जीत है, जिसने अपने दुश्मनों से बहुत अच्छे तरीके से निपटा है.

‘मैं सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं…’

वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा ‘इतिहास में भारत ने कभी युद्ध नहीं चाहा, युद्ध हमेशा हम पर थोपा गया है. लेकिन जब भी हमने युद्ध लड़ा है, बहादुरी से लड़ा है. मैं सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं. यहां भी हमारे सशस्त्र बलों ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है, नागरिकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया. बदले में हमें क्या मिला? हमारे नागरिक मारे गए. यही भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर है. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे राष्ट्र को एकजुट संदेश देने के लिए एक विशेष सत्र बुलाएं और सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करें.

दरअसल शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारत DGMO को कॉल किया था इस दौरान दोनों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से दोनों ही पक्ष ज़मीन, हवा और समंदर में सभी तरह की फायरिंग और सैन्य कार्रवाई रोक देंगे.

Leave a Comment